ब्रेकिंग न्यूज़:- दिनांक 28/06/2020
बैढ़न
आज सुबह ही एक बड़ा हादसा होने से बच गया आपको बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब तेलदह से बारात वापसी के समय बैढन स्टेडियम के पास तेज गति से आ रही जायलो वाहन क्र. UP 64 N 2270 ने पुलिस पीसीआर वाहन को टकराते हुये चाचा नेहरू पार्क के सामने नगर निगम के द्वारा लगे हुये बड़े व छोटे साइन बोर्ड से जा टकराई टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस वाहन एवं जायलो वाहन के परखच्चे उड़ गए,साइन बोर्ड भी धराशायी हो गए वाहन में सवार 6 बाल-बाल बचे, ।
वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक- अरविंद कुमार बियार ने बताया जाइलो वाहन मालिक पप्पू का है जो बीना सोनभद्र के है हम केवल नाम ही जानते हैं
आपको बता दें कि भाजपा का झंडा लगाकर चल रहे हैं वाहन
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भाजपा का झंडा लगा है जो कि आज रात लगभग 2:00 बजे तेलदह से बीना की ओर बारात से लौट रहे तभी तेज गति से पीसीआर वाहन से टकराते हुये नगर निगम के साइन बोर्ड मे जा टकराई, टकराव मे जाइलो वाहन के परखच्चे उड़ गये ।
जाईलो वाहन के टक्कर से नगर निगम एवं पुलिस विभाग के पीसीआर वाहन संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है ।
एकबार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि लाकडाऊन के कारण म.प्र. बार्डर सील है फिर इस तरह के वाहनों की आवाजाही कैसे हो गई?क्या शासन के आदेश का पालन करवाने में पुलिस नाकाम हो रही है या सत्ता के कारण ऐसे वाहनों को छूट दी गई है? इस तरह के कई सवाल मुह उठाए खड़े हो गए हैं किसके आदेश से उ.प्र.से म.प्र.की सीमा में वाहनों की आवाजाही हो रही है?
फिलहाल हादसे में किसी तरह की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है
पुलिस जांच में जुटी हुई है