सोनभद्र प्राइम
सोनभद्र उम्भा कांड की बरसी पर प्रियंका गांधी जी के आदेश पर वहां के पीड़ित परिवार के दुख को सांझा करने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सभी बड़े नेताओं को इस तानासाही सरकार ने गिरफ्तारी कर लीया, चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम पब्लिक को भी उम्भा गांव के रास्ते पर जाने से भी रोका गया, पूरी तरीके से अगल बगल के गांव में प्रशाशन के द्वारा कर्फ्यू की स्थिति पैदा की गई उसके बावजूद यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश मिश्रा अपने साथी अभिषेक मिश्र,योगेश कुमार गौरव, रामानुज ,हर्ष पांडे के साथ 7 किलोमीटर पैदल चल कर, रैकरा नदी को पार कर प्रियंका गांधी जी के संदेश के साथ पीड़ित परिवार से मिले उनके दुःख को सांझा किया, सरकार का पीड़ित परिवार के प्रति उदासीनता को दर्शाया और उनके दुःख दर्द को प्रियंका गांधी जी और अजय लल्लू जी तक पहुचाने का वादा किया।