सोनभद्र प्राइम/प्रदीप कुमार जायसवाल की ख़ास रिपोर्ट
15 वर्षीय मासुम बच्चे बाऊली मे गिरकर मौत हो गया
स्थानीय थाना बीजपुर अर्तगत ग्राम पो पिण्डारी टोला (बुण्डा ) हर्जन बस्ती मे रविवार को करीबन 1बजे 15 वर्षीय मासुम बच्चे रमेश (सोनू) पुत्र बजरंबली जायसवाल की बच्चे की मौत हो गया इस बात पर जानकारी बीजपुर थाना ग्राम सभा पिण्डारी के प्रधान धिरेद्र जायसवाल बीजपुर थाने मे सुचना पुलिस को दिए बताया जा रहा है की रमेश अपने दोस्त के साथ बाउली मे नहाने गया हुआ था नहाते समय गहरे पानी डुब गया और उसकी मौत हो गया सुचना पाकर मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक चन्दसेखर शव को कब्जे मे लेकर ग्रामीण व ग्राम प्रधान के मौजुदगी में पंचनामा की प्रक्रिया पूरा करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिए।