पढ़ने के लिए प्रेरित करने की बनी रणनीति
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा(गोविंन्दपुर)
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित संस्था बनवासी सेवा आश्रम गोविंन्दपुर द्वारा संचालित स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ आज साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।जिसमे बच्चो के भविष्य खासकर जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल के संचालन को लेकर चिंतन किया गया। और बच्चो को टोले टोले में जाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करने की रणनीति बनी।इस बैठक में इंदुबाला सिंह, विजय कुमार,शुभाष कुमार शाही,ओंकार पांडेय,प्रमोद कुमार शर्मा,प्रदीप सिंह,कमलेश सिंह,विमल सिंह और शुभा प्रेम उपस्थित रहे।