*फेसबुक लाइव काव्य पाठ कर रहे हैं डॉक्टर बृजेश महादेव*
बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” साहित्य सृजन में तरह तरह के नवाचार करते रहते हैं. महादेवी वर्मा सहित शोध संस्थान के माध्यम से समय-समय पर बेबीनार का आयोजन के साथ अब फेसबुक लाइव द्वारा नियमित काव्य पाठ के माध्यम से ज्ञान का प्रसारण कर रहे हैं. एक दर्जन से अधिक पुस्तकों के लेखक डॉ बृजेश की कविताएं भी पुस्तक के रूप में प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें ‘पर्यावरण प्रदीपिका’ और ‘वनस्पत्यजलि’ प्रमुख हैं पर्यावरण को समर्पित कविताओं को प्रत्येक रविवार को सायं 8:00 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा कोविड-19 के दौर में नियमित कविता वाचन किया जा रहा है ‘मनरंजन’ के नाम से प्रसारित होने लाइव काव्य पाठ अब डॉक्टर बृजेश के दिनचर्या में हो गया है.
डॉक्टर साहब ने बताया कि बहुत जल्द ही मनरंजन के नाम से साहित्यिक पुष्प का प्रकाशन भी किया जाएगा जिसमें साहित्यकारों की रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा.